Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरSachin Chand, the student of Dynasty Gurukul Chhinnki contested the quiz contest

सचिन चंद ने क्विज प्रतियोगिता में मारी बाजी

मॉर्डन यूटोपियन सोसायटी ने आयोजित की क्विज प्रतियोगिता मॉर्डन यूटोपियन सोसायटी ने आयोजित की क्विज प्रतियोगितामॉर्डन यूटोपियन सोसायटी ने आयोजित की क्विज...

हिन्दुस्तान टीम रुद्रपुरSun, 11 Feb 2018 05:09 PM
share Share

मॉर्डन यूटोपियन सोसायटी की ओर से आयोजित क्विज प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरूकुल छिनकी के सचिन चंद ने बाजी मारी। रविवार को यूटोपियन सोसायटी की ओर से लायंस क्लब स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्था अध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि क्विज प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के साथ सामान्य ज्ञान बढ़ाना है। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 125 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चार राउंड में हुई प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे गये। प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के सचिन चंद ने प्रथम स्थान, नानकमत्ता पब्लिक स्कूल के सुदर्शन सोराड़ी द्वितीय तथा सर्राफ स्कूल की विदित नयाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोसायटी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यहां प्रधानाचार्य सुदर्शन वर्मा, पूरन बिष्ट, नरेन्द्र रौतेला, डॉ. सिद्धेश्वर सिंह, श्रीभगवान मिश्र, डॉ. जगदीश पंत कुमुद, शैला रानी, पंकज भट्ट, दिनेश तिवारी, मोहन बिष्ट, पंकज पांडे, अंजू भट्ट, केएस रौतेला बीएस खाती, प्रदीप मेहता, एचएस नयाल, अशोक जोशी, विजय गहतोड़ी, मरिया भट्ट मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें