'अक्टूबर से होने वाले मनरेगा सोशल ऑडिट की तिथि बढ़ाएं'
ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल और उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी से देहरादून में मुलाकात की। उन्होंने मनरेगा सोशल ऑडिट की तिथि बढ़ाने के लिए ज्ञापन...
ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल और प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सोन ने देहरादून पहुंचकर ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। प्रदेश में विगत अक्टूबर माह से होने वाले मनरेगा सोशल ऑडिट की तिथि को बढ़ाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी को सौंपे ज्ञापन में ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि आपदा के कारण राज्य के अधिकांश रोड बंद हैं। अक्टूबर में कई त्यौहार हैं। जनप्रतिनिधि मनरेगा सोशल ऑडिट में सहयोग नहीं कर पाएंगे। वर्तमान में कार्यकाल दो माह का शेष है। सोशल ऑडिट होने से एक रोजगार सेवक के पास लगभग 10 से 12 ग्राम पंचायत का चार्ज है। जिस कारण नए कार्य जेनरेट करने में काफी दिक्कतों का सामना हो रहा है। ग्रामीण विकास मंत्री ने तत्काल निदेशक ऑडिट से इस पर विचार कर नई तिथि घोषित करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।