Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur Vendor Accuses District Supply Officials of Illegal Extortion and Harassment
सस्ता गल्ला विक्रेता से वसूली का आरोप, डीएम से शिकायत
रुद्रपुर में एक सस्ता गल्ला विक्रेता ने डीएम को ज्ञापन देकर जिला पूर्ति कार्यालय के अधिकारियों पर अवैध वसूली और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। विक्रेता ने कहा कि अधिकारियों द्वारा धमकाने और नाजायज...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 8 May 2025 08:17 PM

रुद्रपुर। काशीपुर तहसील क्षेत्र के एक सस्ता गल्ला विक्रेता ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर जिला पूर्ति कार्यालय में तैनात अधिकारियों पर अवैध वसूली और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। विक्रेता का कहना है कि अधिकारियों द्वारा लगातार धमकाया जा रहा है और नाजायज मांगें न मानने पर दुकान निरस्त करने की धमकी दी जा रही है। आरोप लगाया कि उसे बार-बार विकलांगता के आधार पर ताने दिए जाते हैं। विक्रेता ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच, आरोपी अधिकारियों की चल-अचल संपत्ति की जांच और जिला पूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।