Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरRudrapur Residents Demand Action Against Rising Road Accidents in Jaynagar

जयनगर क्षेत्र में रिपोर्टिंग चौकी बनाने की मांग

रुद्रपुर। जयनगर क्षेत्र में आए दिन बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर मंगलवार को पर्वतीय युवा शक्ति समिति के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसपी सिटी मन

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 8 Oct 2024 07:03 PM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। जयनगर क्षेत्र में आए दिन बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर मंगलवार को पर्वतीय युवा शक्ति समिति के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसपी सिटी मनोज कत्याल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगों ने कहा कि जयनगर क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में जयनगर और विजयनगर सड़क मार्ग में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि बीतें दिनों भी इस मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। इसमें में अज्ञात ट्रक चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी। इसमें एक की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था। लोगों का आरोप था नो एंट्री में भी बड़े वाहनों का संचालन इस क्षेत्र में हो रहा है, लेकिन पुलिस इन पर कार्यवाही करने से बचती नजर आती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जयनगर में एक रिपोर्टिंग चौकी बनाई जाए और नो एंट्री के समय भारी वाहनों का प्रवेश बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर क्षेत्रवासियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर अजय, किशोर हालदार, संदीप,योगेन्दर,चंद्रशेखर केशव सिंह, भुवन ठाकुर, सुंदर नेगी, गोकुल चंद, दिनेश पांडे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें