मेडिकल कॉलेज में सीसीयू के लिए हुआ भूमि पूजन
रुद्रपुर के पंडित राम सुमेर राजकीय मेडिकल कॉलेज में 24 करोड़ की लागत से 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का भूमि पूजन किया गया। विधायक शिव अरोड़ा ने बताया कि यह यूनिट अगले 6 महीने में तैयार होगी और इसमें...
रुद्रपुर, संवाददाता। पंडित राम सुमेर राजकीय मेडिकल कॉलेज में 24 करोड़ से बनने वाली 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) का शनिवार को विधायक शिव अरोड़ा, प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही और पीएमएस केके अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया। इस दौरान विधायक अरोड़ा ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में क्रिटिकल केयर यूनिट की आवश्यकता थी। वहीं मेडिकल के प्राचार्य एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. केदार सिंह शाही ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल परिसर में 24 करोड़ की लागत से बनाए जा रह 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट अगले 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। इसमें हर प्रकार के गंभीर इलाज एक्सीडेंट, महिला प्रसव, बच्चों के इलाज से लेकर सभी सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही एमआरआई, सीटी, आईसीयू, एचडीयू, एक्सरे, सोनोग्राफी, एंडोस्कोपी, ईसीजी, ईको डायलिसिस समेत सभी सुविधाएं इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक में रहने वाली हैं। इस मौके पर मनोज पानू, गुरप्रीत मिश्रा, शालिनी बोरा, माही सकलानी, मयंक कक्कड़, राधेश शर्मा, राजेंद्र राठौर, विकास अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।