रुद्रपुर में ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की शुरुआत
रुद्रपुर नगर निगम ने राज्य स्थापना दिवस पर ऑनलाइन हाउस टैक्स कलेक्शन की शुरुआत की। नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल और बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल हेड ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। पहले दिन पांच...
रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस पर नगर निगम ने ऑनलाइन हाउस टैक्स कलेक्शन की औपरचारिक शुरुआत की। नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल और बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल हेड संतोष कुमार पांडे ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। पहले दिन पांच करदाताओं से ऑनलाइन हाउस टैक्स का कलेक्शन किया गया। इस ऑनलाइन सुविधा से करदाताओं को घर बैठे ही पेमेंट की सुविधा मिलेगी। नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि नगर निगम में 59 हजार हाउस होर्ड हैं। इसमें 23 हजार भवन करदाता हैं। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने नगर निगम रुद्रपुर के लिए ऑनलाइन हाउस टैक्स कलेक्शन पोर्टल बनाया है। इसमें हाउस टैक्स के सेल्फ एसेसमेंट की सुविधा भी है। इससे फार्म डाउनलोड कर सेल्फ एसेसमेंट कर ऑनलाइन हाउस टैक्स सम्मिट किया जा सकेगा। इसके बाद कर अधीक्षक कर का आकलन कर टैक्स निर्धारण करेंगे। नए एप के जरिए मोबाइल पर हाउस टैक्स का मैसेज लिंक के साथ आएगा। इस लिंक के जरिए करदाता ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के जरिए मौके पर टैक्स कलेक्शन करने वाले कर्मी संशोधन आदि का कार्य भी कर सकते हैं। इस दौरान अवनीश जुयाल, हिमांशु जोशी, रुपल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।