Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur Love Incident Girl Sets Bed on Fire After Dispute with Boyfriend

प्रेमिका ने प्रेमी के कमरे में लगाई आग, आत्मदाह की कोशिश

रुद्रपुर में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से विवाद के बाद चारपाई में आग लगा दी और घरेलू सिलेंडर का पाइप खोलकर आत्मदाह की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने समय पर हस्तक्षेप किया और आग पर काबू पाया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 8 Jan 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, संवाददाता। आवास विकास में बुधवार दोपहर प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने आपस में हुए विवाद के बाद घर के कमरे में चारपाई में आग लगा दी। वहीं घरेलू सिलेंडर का पाइप खोलकर आत्मदाह की कोशिश की। शोर सुनकर स्थानीय लोग कमरे में गए और युवती को आग से दूर किया। साथ ही आग पर काबू पाया। इस बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर आवास विकास चौकी लेकर गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को रुद्रपुर निवासी एक युवती अपनी सहेली के साथ आवास विकास स्थित अपने प्रेमी के घर पहुंची। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि प्रेमी उसे मकान की पहली मंजिल के एक कमरे में ले गया। जबकि उसकी सहेली नीचे खड़ी रही। बताया कि इस बीच युवक-युवती में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इस बीच प्रेमी कमरे से जाने लगा। यह देख प्रेमिका ने अपना आपा खो दिया और चारपाई में आग लगाकर किचन में रखे सिलेंडर का पाइप खोलकर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगी। यह देख प्रेमी ने उसे पकड़ लिया। इस बीच घर से हंगामे की आवाज और धुआं उठता देख आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकालकर आग को बुझा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को आवास विकास चौकी लेकर चली गई। साथ में महिला पुलिस भी थी। वहीं आग की सूचना पर रुद्रपुर फायर यूनिट की टीम वाहन के साथ मौके पर पहुंची। हालांकि इससे पूर्व ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम वापस लौट गई। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि दोनों आपस में परिचित हैं। दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें