जू-जित्सु में ऊधमसिंह नगर ने जीते 19 स्वर्ण पदक
रुद्रपुर में तीन दिवसीय जू-जित्सु ओपन बालक प्रतियोगिता का समापन हो गया। ऊधमसिंह नगर ने 19 स्वर्ण और 16 रजत पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया। नैनीताल ने 11 स्वर्ण और 14 रजत पदक के साथ दूसरा स्थान...
रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में चल रही तीन दिवसीय जू-जित्सु ओपन बालक प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन के खेलों का शुभारंभ जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनय कुमार जोशी ने किया। प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर ने 19 स्वर्ण और 16 रजत पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नैनीताल ने 11 स्वर्ण और 14 रजत पदक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अल्मोड़ा ने दो स्वर्ण, दो रजत पदक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। चम्पावत ने 1 स्वर्ण और दो रजत पदक प्राप्त किए। बागेश्वर ने 1 स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनय कुमार जोशी व जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ और जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक ऋषिपाल भारती, कमल सिंह रहे। इस दौरान सतविंदर सिंह, वसीम खान, हेमा भट्ट, नरेंद्र, देवेंद्र रावत और विनोद लखेड़ा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।