गुरुद्वारे में पुलिस अधिकारियों के न पहुंचने से गुस्साई संगत
-कोतवाली का किया घेराव, एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे -परिवार को सुरक्षा, आरोपी के

रुद्रपुर वरिष्ठ संवाददाता रुद्रपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस की अब तक हुई जांच को लेकर मंगलवार सुबह आदर्श कॉलोनी गुरुद्वारे में संगत की बैठक हुई। बैठक में किसी भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी के न पहुंचने पर संगत में आक्रोश फैल गया। इसके बाद यहां से पैदल मार्च करते हुए संगत कोतवाली पहुंच गई और कोतवाली का घेराव किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी रुद्रपुर और सीओ ने संगत को किसी तरह समझाया। इसके बाद संगत में दोपहर तक मामले के खुलासे तक प्रदर्शन स्थगित किया और मृतकों के अंतिम संस्कार का निर्णय लिया गया। संगत ने तय किया कि पुलिस मंगलवार दोपहर के बाद दोहरे हत्याकांड के खुलासे के बाद ही अब आगे की रणनीति तय की जाएगी।
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे आदर्श कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में संगत जमा हुई। इस दौरान रविवार रात गल्ला मंडी क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर आक्रोश जताया गया। वहीं यहां बड़ी संख्या में संगत जमा होने के बावजूद किसी पुलिस अधिकारी की न पहुंचने पर संगत का गुस्सा भड़क गया। किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य और किसान नेता यहां से जुलूस की शक्ल में रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे। यह पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग की। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रुद्रपुर में मौजूद न होने पर सीओ और उप जिलाधिकारी रुद्रपुर मौके पर पहुंचे। इस दौरान सीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए बहुत गंभीरता से काम कर रही है और मंगलवार दोपहर को इस मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं संगत ने मृतक गुरमेज सिंह और मनप्रीत सिंह के भाई सुरेंद्र और परिवार को सुरक्षा देने, दोहरे हत्याकांड के आरोपी दिनेश के पैर में लगी गोली के मामले में पूरी जांच कर स्थिति स्पष्ट करने, मृतक गुरमीत सिंह की दुकान की मरम्मत करते हुए उसे परिजन के कहने पर तत्काल खोलने और दोहरे हत्याकांड के सभी आरोपियों और साजिशकर्ताओं को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
इस दौरान किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। खुलेआम गोली चलाई जा रही है। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी संगत के बीच तक नहीं आ रहे हैं। उन्होंने सभी मांगों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की। वहीं इस दौरान उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट और सीओ प्रशांत कुमार ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।