ड्रॉप रोबॉल के ट्रिपल इवेंट में रुद्रपुर ने नैनीताल को हराया
कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन रुद्रपुर में हुआ। रुद्रपुर महाविद्यालय ने सिंगल, डबल और ट्रिपल इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीते। रामनगर महाविद्यालय...
रुद्रपुर, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन मंगलवार को सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के क्रीड़ा प्रांगण में किया गया। कुमाऊं विवि नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में सिंगल, डबल और ट्रिपल इवेंट के मुकाबले खेले गए। सिंगल इवेंट में रुद्रपुर ने रामनगर, डबल इवेंट में रामनगर ने रुद्रपुर और ट्रिपल इवेंट में रुद्रपुर ने नैनीताल को हराकर स्वर्ण पदक जीता। सिंगल इवेंट का मुकाबला रामनगर व नैनीताल के मध्य खेला गया। इसमें रामनगर ने नैनीताल को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सिंगल इवेंट का दूसरा मुकाबला रुद्रपुर व हल्द्वानी के मध्य खेला गया। इसमें रुद्रपुर ने हल्द्वानी को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सिंगल इवेंट का फाइनल मुकाबला रुद्रपुर व रामनगर के मध्य खेला गया। इसमें रुद्रपुर ने रामनगर को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। डबल इवेंट का पहला मुकाबला नैनीताल व रामनगर के मध्य खेला गया, इसमें रामनगर ने नैनीताल को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। डबल इवेंट का दूसरा मुकाबला रुद्रपुर व हल्द्वानी के मध्य खेला गया। इसमें रुद्रपुर ने हल्द्वानी को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। डबल इवेंट का फाइनल मुकाबला रामनगर व रुद्रपुर के मध्य खेला गया। इसमें रामनगर ने रुद्रपुर को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार ट्रिपल इवेंट का पहला मुकाबला रामनगर व नैनीताल के मध्य खेला गया। इसमें नैनीताल ने रामनगर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला रुद्रपुर व हल्द्वानी के मध्य खेला गया। इसमें रुद्रपुर ने हल्द्वानी को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ट्रिपल इवेंट का फाइनल मुकाबला नैनीताल व रुद्रपुर के मध्य खेला गया। इसमें रुद्रपुर ने नैनीताल को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। समापन समारोह में रुद्रपुर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सर्वजीत सिंह ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया। रुद्रपुर महाविद्यालय विजेता रहा, जबकि रामनगर महाविद्यालय उपविजेता रहा। निर्णायक की भूमिका में ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव राजेंद्र भाकुनी, राष्ट्रीय निर्णायक लक्ष्मण सिंह टाकुली, मंगतराम, श्वेता भाकुनी, डॉ. संतोष कुमार और लोकेश पांडेय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।