Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur Administration Takes Strict Action Against Illegal Hawkers 68 Stalls Removed

रुद्रपुर में आंबेडकर पार्क से हटाईं ठेलियां, टीम से धक्का-मुक्की

रुद्रपुर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की। पुलिस और नगर निगम की टीम ने गांधी पार्क और आंबेडकर पार्क के पास से 68 अवैध ठेलियां हटाईं। ठेली व्यापारियों ने विरोध किया और प्रशासन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 7 April 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
रुद्रपुर में आंबेडकर पार्क से हटाईं ठेलियां, टीम से धक्का-मुक्की

रुद्रपुर, संवाददाता। शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने गांधी पार्क के किनारे और आंबेडकर पार्क क्षेत्र में लगी ठेलियों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान टीम के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। व्यापारियों के विरोध के बीच टीम ने अवैध रूप से लगी 68 ठेलियों को हटाया। बीते दिवस एसडीएम मनीष बिष्ट और नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने शहर का निरीक्षण किया था। सोमवार को गांधी पार्क के किनारे और आंबेडकर पार्क क्षेत्र में अवैध रूप से लगी ठेलियों को हटाने के लिए पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम पहुंची। इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम का ठेली व्यवसायियों ने विरोध किया। ठेली हटाने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश बढ़ गया। इस दौरान व्यापारियों व निगम की टीम के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद व्यापारियों के विरोध के बीच टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की। टीम ने यहां से लगभग 68 ठेलियों को हटाकर उन्हें जब्त कर लिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने मौके पर मौजूद ठेली संचालकों को चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर ठेली लगाने वालों की ठेलियां जब्त कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी लघु व्यापारियों और ठेली वालों को वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित की जा चुकी हैं, इसके बावजूद गांधी पार्क के किनारे और आंबेडकर पार्क क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। उधर, ठेली संचालकों ने प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि वेंडिंग जोन में अभी तक बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में वहां व्यवसाय करना मुश्किल हो रहा है। ठेली व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन की इस कार्रवाई से उनका रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, ताकि वह वहां सुचारू रूप से अपना व्यवसाय चला सकें।

अतिक्रमण हटाने गई जेसीबी का निकला पहिया

शहर में अवैध रूप से लगाई गई ठेली हटाने के लिए आंबेडकर पार्क पहुंची नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब अतिक्रमण हटाते समय जेसीबी मशीन का अगला पहिया निकल गया। जेसीबी का पहिया निकल जाने से अभियान बीच में ही रुक गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण थोड़ी देर के लिए अभियान बाधित हुआ, लेकिन जल्द ही मशीन को दुरुस्त कर दोबारा कार्रवाई शुरू की गई।

कोट-

व्यापारियों और ठेली वालों को वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित की जा चुकी हैं। इसके बावजूद गांधी पार्क के किनारे और आंबेडकर पार्क क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। निगम की टीम ने अभियान चलाकर 68 ठेलियों को हटा दिया है। सभी ठेली व्यापारियों को वेंडिंग जोन में विस्थापित किया जा रहा है।

-नरेश चन्द्र दुर्गापाल, नगर आयुक्त, रुद्रपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें