मत्सय विभाग के तालाब में उड़ीसा की रोहू और कतला
मत्स्य विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल के आगे बनाए गए तालाबों में रोहू और कतला मछली के बच्चे डाले गए हैं। एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि उड़ीसा से लाई गई रोहू और कतला मछली के बच्चे एक तालाब में डाले गए...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 7 Nov 2019 06:57 PM
मत्स्य विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल के आगे बनाए गए तालाबों में रोहू और कतला मछली के बच्चे डाले गए हैं। एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि उड़ीसा से लाई गई रोहू और कतला मछली के बच्चे एक तालाब में डाले गए हैं। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि मछली पालन के बाद यहां ब्रीडिंग भी कराई जाएगी। मत्स्य विभाग में इसे लेकर खुशी का माहोल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।