Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRobust Security Measures for 38th National Games Inspected by IG Kumaon Range

आईजी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

38वें राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा के लिए आईजी कुमाऊं रेंज डॉ. योगेंद्र रावत ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 15 Jan 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेल की सुरक्षा को लेकर आईजी कुमाऊं रेंज डॉ. योगेंद्र रावत ने बुधवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को एयरपोर्ट से लेकर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और खेल मैदान आदि स्थानों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सुरक्षा के लिहाज से सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी। बुधवार को निरीक्षण के दौरान आईजी डॉ. योगेंद्र रावत ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी के अतिरिक्त महिला पुलिस बल की भी पर्याप्त संख्या में ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने शीघ्र व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और मानकों के अनुरूप कार्यवाही किए जाने के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से खिलाड़ियों के रुकने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एसएसपी को सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रखे जाने और वीवीआईपी सुरक्षा को ध्यान में रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने 46वीं बटालियन पीएसी रुद्रपुर में होने वाले राष्ट्रीय खेल के स्थलों का भी जायजा लिया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा, एसएसआई ललित मोहन रावल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें