करोड़ों रुपये निकालने के फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम
रुद्रपुर में सीएएलए और एनएचएआई के संयुक्त खाते से फर्जी चेक के माध्यम से 12.62 करोड़ रुपये निकालने के मामले में एक आरोपी फरार है। एसएसपी ने फरार आरोपी राजकुमार उर्फ चेयरमैन पर 25 हजार रुपये का इनाम...
रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सीएएलए और एनएचएआई के संयुक्त खाते से फर्जी चेक के माध्यम से कुल 12.62 करोड़ रुपये निकालने के मामले में फरार एक आरोपी के खिलाफ एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। मामले में मुख्य आरोपी की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है। बीते साल 28 व 31 अगस्त को इंडसइंड बैंक से फर्जी चेक के माध्यम से कंपीटेंट अथॉरिटी फॉर एक्वीजिशन (सीएएलए) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के संयुक्त खाते से तीन फर्जी चेक के माध्यम से रकम निकालने का मामला सामने आया था। तीन फर्जी चेक से कुल 12.62 करोड़ रुपये की रकम निकाली गयी थी। मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर देवेंद्र सिंह और महिला कैशियर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस इस मामले में गबन की पूर्ण धनराशि को होल्ड कर वापस करा चुकी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी कराया था। बाद में एक मुख्य आरोपी ललित कुमार महेंदू को पंजाब से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि राजकुमार उर्फ चेयरमैन और मीनू बाठला की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फरार राजकुमार उर्फ चेयरमैन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।