Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsReward Announced for Fugitive in 12 62 Crore Fake Cheque Scam

करोड़ों रुपये निकालने के फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम

रुद्रपुर में सीएएलए और एनएचएआई के संयुक्त खाते से फर्जी चेक के माध्यम से 12.62 करोड़ रुपये निकालने के मामले में एक आरोपी फरार है। एसएसपी ने फरार आरोपी राजकुमार उर्फ चेयरमैन पर 25 हजार रुपये का इनाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 18 Jan 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सीएएलए और एनएचएआई के संयुक्त खाते से फर्जी चेक के माध्यम से कुल 12.62 करोड़ रुपये निकालने के मामले में फरार एक आरोपी के खिलाफ एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। मामले में मुख्य आरोपी की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है। बीते साल 28 व 31 अगस्त को इंडसइंड बैंक से फर्जी चेक के माध्यम से कंपीटेंट अथॉरिटी फॉर एक्वीजिशन (सीएएलए) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के संयुक्त खाते से तीन फर्जी चेक के माध्यम से रकम निकालने का मामला सामने आया था। तीन फर्जी चेक से कुल 12.62 करोड़ रुपये की रकम निकाली गयी थी। मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर देवेंद्र सिंह और महिला कैशियर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस इस मामले में गबन की पूर्ण धनराशि को होल्ड कर वापस करा चुकी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी कराया था। बाद में एक मुख्य आरोपी ललित कुमार महेंदू को पंजाब से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि राजकुमार उर्फ चेयरमैन और मीनू बाठला की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फरार राजकुमार उर्फ चेयरमैन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें