Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरRetired Teacher Falls Victim to Honey Trap Loses 3 65 Lakhs Two Arrested

रिटायर्ड शिक्षक से ‘हनी ट्रैप कर ठगी में महिला समेत दो पकड़े

रुद्रपुर में काशीपुर के एक रिटायर्ड शिक्षक से हनी ट्रैप कर 3.65 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला और एक राशन विक्रेता शामिल हैं। आरोपी ने शिक्षक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 16 Nov 2024 06:14 PM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। काशीपुर के रिटायर्ड शिक्षक से हनी ट्रैप कर 3.65 लाख रुपये की ठगी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को किच्छा रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। वहीं दूसरा आरोपी राशन विक्रेता है। अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। शनिवार को अपने कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को काशीपुर निवासी एक रिटायर्ड शिक्षक ने उनको शिकायती पत्र दिया था। इसमें बताया था कि उनकी जरनल स्टोर की दुकान है। 28 अगस्त को उनकी दुकान पर गौरी वर्मा उर्फ दमयन्ती वर्मा नाम की महिला आई थी। इस दौरान महिला ने उनका मोबाइल नंबर मांगा था। 31 अगस्त को वह अपने एक साथी शिक्षक से मिलने रुद्रपुर आए थे। इस दौरान अचानक महिला का कॉल आया और उनको इंदिरा चौक पर बुलाया। यहां से उनको चाय पीने के लिए भाभी के घर काशीपुर रोड वसुंधरा कॉलोनी लेकर गई। आरोप है कि घर पर पहुंचते ही महिला ने अपने कपड़े उतार दिए और चाकू की नोक पर उनको कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया। इस बीच दो व्यक्ति आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। वहीं उनको बंधक बनाकर उनका मोबाइल, रुपये और एटीएम कार्ड छीन लिया। इसके बाद एटीएम आकर उनके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उनसे और रकम की मांग की गई। उन्होंने उनको कुल 3.65 लाख रुपये दिए। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उनकी वीडियो भी बना ली थी। पुलिस के पास जाने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी गई। एसएसपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) प्रभारी जीतो कांबोज को सौंपी गई। शनिवार को एएचटीयू और पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर मुख्य आरोपी पंत कॉलोनी किच्छा निवासी दमयंती और उसके साथी रम्पुरा वार्ड नंबर 21 निवासी अजय गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता को किच्छा रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अजय रम्पुरा में राशन विक्रेता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें