Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRecruitment Drive at Rudrapur College 142 Students Apply for 30 Manager Positions

30 प्रबंधक पदों के लिए 142 छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन

रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक्सिस बैंक द्वारा 30 प्रबंधक पदों के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इस प्रक्रिया में 142 छात्रों ने आवेदन किया। कार्यक्रम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 17 Feb 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
30 प्रबंधक पदों के लिए 142 छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन

रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं नीट के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में एक रिक्रूटमेंट ड्राइव की गई। रिक्रूटमेंट ड्राइव के दौरान एक्सिस बैंक द्वारा 30 प्रबंधक पदों के लिए हुई प्रक्रिया में 142 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके उभान के संबोधन से हुई। कार्यक्रम में रविंद्र नेगी एवं कमलेश जोशी ने नीट तथा एक्सिस बैंक के प्रतिनिधियों ने छात्रों को चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, और आवेदन के तरीकों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं प्रैक्टर प्रो़ सर्वजीत सिंह, बीबीए प्रभारी प्रो़ भरत सिंह, प्रो़ हरिश्चंद्र, डॉ़ सुनील मौर्य आदि ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग प्लेसमेंट से प्रभारी प्रो़ मनोज पांडे ने किया। इसके बाद शनिवार को इन 142 अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा होगी और इसके बाद इंटरव्यू तथा पर्सनैलिटी टेस्ट महाविद्यालय में ही आयोजित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें