प्रतिबंधित मांस के व्यापार में लिप्त भाजपा नेता के निलंबन की संस्तुति
भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रतिबंधित मांस के व्यापार में आरोपी वाहिद कुरैशी (पहलवान) के साथ उसके पुत्र सलमान कुरैशी एवं पुत्री मुस्कान कुरैशी को तत्काल प्रभाव से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने...
भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रतिबंधित मांस के व्यापार में आरोपी वाहिद कुरैशी (पहलवान) के साथ उसके पुत्र सलमान कुरैशी एवं पुत्री मुस्कान कुरैशी को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने की संस्तुति की है। बीते 20 मई को गोवंश संरक्षण स्क्वॉड ने छापेमारी कर वार्ड 15 में ढ़ाई कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद किया था। छापेमारी के दौरान पांच आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गये थे। जिसमें भाजपा नेता वाहिद पहलवान के पुत्र सलमान का नाम आया था। पुलिस ने सलमान सहित पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया था। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहिद पहलवान उसके पुत्र सलमान कुरैशी एवं पुत्री मुस्कान कुरैशी को तत्काल प्रभाव से भाजपा से निष्कासित करने की संस्तुति पार्टी हाईकमान को भेज दी है। बता दें कि वाहिद पहलवान की पुत्री मुस्कान ने भाजपा के टिकट पर वार्ड 15 से सभासद के पद पर चुनाव लड़ा था। नामांकन से एक दिन पहले ही वाहिद पहलवान एवं उसके पुत्र सलमान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।