Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरRamleela Celebrations Ram s Marriage and Kaikeyi s Anger Portrayed in Gadarpur

कैकेयी के कोप भवन जाने की लीला का मंचन

गदरपुर में चौथे दिन श्रीराम के विवाह से लेकर कैकेयी के कोप भवन जाने तक की लीलाओं का मंचन हुआ। रामलीला का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। इस दौरान रामलीला कमेटी और महावीर दल ने भंडारे की व्यवस्था की। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 5 Oct 2024 04:59 PM
share Share

गदरपुर। श्री शिव पार्वती रामलीला आवास विकास में चौथे दिन श्रीराम के विवाह से लेकर कैकेयी के कोप भवन जाने तक की लीलाओं का मंचन किया गया। शुक्रवार रात रामलीला का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। मंच पर लक्ष्मण-परशुराम संवाद, श्रीराम विवाह एवं कैकेयी के कोप भवन में जाने की लीला का मंचन किया गया। रामलीला कमेटी के लोग रामलीला मंचन की व्यवस्था में लगे थे, वहीं महावीर दल के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा ने टीम के साथ भंडारे की व्यवस्था संभाली। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमन छाबड़ा, महामंत्री संत लाल हुड़िया, कोषाध्यक्ष राज गुम्बर, मदन हुड़िया, विकास तनेजा, संजीव नागपाल, हरीश रल्हन, मनोज गुम्बर, दीपक बेहड़, महावीर दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज गुम्बर, महामंत्री आकाश कोचर, किशन गुप्ता, सचिन गुप्ता, रिज़वान अली, विप्लव कुमार, रिंकू शर्मा, अंकित मदान, कमल मिगलानी, गोलू कालरा, कुणाल कालरा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें