Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरRam Leela in Haldwani Ahilya Uddhar Sita Swayamvar Enacted

रामलीला में सीता स्वयंवर देख भाव विह्रल हुए लोग

हल्दी में श्रीराम लीला के दूसरे दिन अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका, सीता स्वयंवर और लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन हुआ। इस कार्यक्रम में राम, सीता, लक्ष्मण और अन्य पात्रों ने अपने-अपने किरदार निभाए। धनुष...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 22 Nov 2024 07:13 PM
share Share

हल्दी में श्रीराम लीला के दूसरे दिन अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका, सीता स्वयंवर और लक्ष्मण-परशुराम संवाद के दृश्यों का मंचन किया गया। मुनिवर क्यों इतना क्रोध तुम्हें सब धनुष एक से हैं। हमको, छूते ही यह टूट गया क्यों क्लेश हुआ इतना तुमको...धनुष टूटते ही इन संवादों के साथ सीताराम का स्वयंवर सपन्न हो गया। इस मनमोहक दृश्य का मंचन गुरुवार को हल्दी में चल रही रामलीला में किया गया। राम की भूमिका प्रमेंद्र मिश्रा, सीता की भूमिका अनिल पाल, लक्ष्मण की भूमिका रवि कुमार, परशुराम की भूमिका सोमपाल, चंचला की भूमिका संजू पांडे, रावण की भूमिका बलवंत तो वाणासुर की भूमिका हरेराम राय ने निभाई। पवन राणा, शिवम कालिया और पूरन जोशी ने धनुष यज्ञ में राजा बनकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक सुदामा पटेल, सत्येंद्र मिश्रा, शोभित सक्सेना, धीरज सिंह बिष्ट, नीरज रावत, विष्णु राय, अनिल कुमार सिंह, विनोद, प्रभाकर पांडे, शैलेंद्र मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्रा व नेत्रपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें