ट्रैक निर्माण के चलते कुंडेश्वरी रोड का रेलवे क्रॉसिंग चार दिनों के लिए बंद
काशीपुर में नए रेलवे ट्रैक के निर्माण के कारण कुंडेश्वरी रोड पर क्रॉसिंग चार दिन तक बंद रहेगी। वाहन चालकों को डायवर्ड रूट का उपयोग करना पड़ेगा। रेलवे फाटक संख्या 42 पर नया ट्रैक बनाने का कार्य 7 से 10...

काशीपुर। नए रेलवे ट्रैक निर्माण के चलते कुंडेश्वरी रोड स्थित क्रॉसिंग को चार दिन तक के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके चलते वाहन चालकों डायवर्ड रूटों का उपयोग करना पड़ रहा है। काशीपुर रेलवे जंक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ एसके सुमन ने बताया कि काशीपुर-रामनगर के बीच चीमा चौराहा के पास रेलवे फाटक संख्या 42 स्पेशल पर प्लासर क्विक रिलेइंग सिस्टम पीक्यूआरएस से ट्रैक डिस्टमेंटल कर नया ट्रैक बनाने का कार्य किया जा रहा है। एमएफआई मशीन से पैकिंग का कार्य चार से सात मार्च तक होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते यह कार्य नहीं हो सका था। अब यह कार्य सात से 10 मार्च तक किया जाना है। इसके लिए सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चीमा चौराहा से कुंडेश्वरी मार्ग पर फाटक सड़क यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। वाहन चालक टांडा चौराहा से शुगर मिल और बाजपुर मार्ग स्थित आरओबी का उपयोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।