Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRaids Lead to Arrest of Scam Accused Ibrahim in Rajasthan-Haryana with 5000 Reward

राजस्थान और हरियाणा का इनामी जंगल से गिरफ्तार

सोमवार को करौली राजस्थान और रेवाड़ी हरियाणा में ठगी की घटना को अंजाम देने के आरोपी को पीपल पड़ाव के जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के साथ दो

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 21 April 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान और हरियाणा का इनामी जंगल से गिरफ्तार

राजस्थान-हरियाणा का इनामी पीपल पडा़व के जंगल में गिरफ्तार दोनों राज्यों ने पांच-पांच हजार घोषित किया है इनाम

करौली और रेवाड़ी में ठगी की घटना को दिया था अंजाम

2 टीमें बनाकर पुलिस ने आरोपियों को दिया था चकमा

2 आरोपी हिरासत में पूछताछ के लिए पुलिस ने

गूलरभोज, संवाददाता। करौली राजस्थान और रेवाड़ी हरियाणा में ठगी के आरोपी को सोमवार को पुलिस ने पीपल पड़ाव के जंगल से गिरफ्तार किया है। दोनों राज्यों में आरोपी पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित है। आरोपी के दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। दोनों राज्यों की पुलिस ने गदरपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ नोटिस तामील किया था।

2024 में करौली और रेवाड़ी में एक सप्ताह के भीतर ठग गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया था। नोटिस तामील होने के बाद एसएसपी के निर्देश पर एसओ गदरपुर ने गूलरभोज चौकी प्रभारी बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में छह लोगों की टीम बनाई। मुखबिर को भी अलर्ट कर दिया गया। पुलिस को सूचना मिली की गैंग के कुछ लोग पीपल पड़ाव के जंगल में छिपे हैं। पुलिस ने मजदूर का भेष बदल कर पीपल पड़ाव के जंगल में आरोपी की गिरफ्तारी को सघन अभियान चलाया। इस दौरान पीपल पड़ाव के सैमल चौड़ से इनामी इब्राहिम उर्फ कलुआ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए संदिग्ध अनवर पुत्र लियाकत और मुजाहिर पुत्र गुलाम निवासी ठंडानाला गूलरभोज को हिरासत में लिया है।

रणनीत बदली तब बनी बात

गूलरभोज। हरियाणा व गदरपुर पुलिस की ठंडानाला में दी गई दबिश के दौरान कई आरोपी फरार हो गए थे। इसके पीछे गिरोह का सूचना तंत्र माना जा रहा था। उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए रणनीति में बदलाव किया और दो टीमें बनाईं। एक टीम वर्दी में और दूसरी मजदूर के भेष में थी। मजदूर की टीम की अगुवाई चौकी प्रभारी बिजेंद्र कुमार कर रहे थे। सुबह 11 बजे टीमें बाइक से पीपल पड़ाव के लिए रवाना हो गई थीं। मुखबिर से सूचना के बाद वर्दी में पुलिस आरोपियों को झांसा देने के लिए पीपल पड़ाव के जंगल में दूसरी ओर कांबिंग करती रही। मजदूरों के भेष में पुलिस ने आरपियों के ठिकाने सैमल चौड़ के जंगल में दबिश दे दी। चारों ओर से घिरा देख इब्राहिम ने भागने का प्रयास किया। पैर में चोट की वजह से कुछ दूरी पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि इब्राहिम के भाई सहजाद को हाल में दबिश के दौरान गिरफ्तार किया है। इब्राहिम पर कई राज्यों में मामले दर्ज हैं।

ठगी गैंग के सदस्य शातिर हैं। दबिश देने पर मौके से फरार हो जाते हैं। पुलिस को गैंग को पकड़ने के लिए रणनीति में बदलाव करना पड़ा। बीते दिनों इनामी इब्राहिम फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना हरियाणा पुलिस को दे दी है।

- जसवीर चौहान, एसओ गदरपुर

फोटो केप्शन- 22 जीयूबी 02पी- गिरफ्तार आरोपी इब्राहिम ।

फोटो केप्शन- 22 जीयूबी03पी- इनामी आरोपी इब्राहिम कि गिरफ्तारी के लिए बाइक में भेष बदल कर जाती पुलिस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें