Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPunjabi Building Inaugurated by MLA Tilkaraj Behar in Kichha

विधायक बेहड़ ने किया पंजाबी भवन का लोकार्पण

किच्छा में विधायक तिलकराज बेहड़ ने पंजाबी धर्मशाला में पंजाबी भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष में धर्मशाला को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विधायक ने क्षेत्र के विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 11 Jan 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on

किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने शनिवार को पंजाबी धर्मशाला में पंजाबी भवन का लोकार्पण किया। विधायक ने अगले वित्तीय वर्ष में धर्मशाला को बीस लाख रुपये देने की घोषणा की। पंजाबी धर्मशाला कमेटी ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया। शनिवार को विधायक बेहड़ ने आजाद नगर रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में पांच लाख रुपये की विधायक निधि से बने पंजाबी भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में बेहड़ ने कहा कि वह क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं। चीनी मिल परिसर में भव्य कम्युनिटी हॉल बनाया जा रहा है। इसका आने वाले समय में नगरवासियों को बेहद लाभ मिलेगा। किच्छा शहर को भव्य बनाने के लिए भव्य प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। उन्होंने पंजाबी धर्मशाला कमेटी को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। इससे पूर्व, पंजाबी महासभा ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान राज पपनेजा, पं. अनिल मिश्रा, भूपेन्द्र चौधरी, सुनील सिंह, राजेश प्रताप सिंह, दर्शन कोली, सुरेश ढ़ीगरा, भूषण नारंग, सतीश अरोरा, अक्षय अरोरा, दिनेश भाटिया, गुलशन सिंधी, मदन मदान, नितिन शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें