पुलवामा आतंकी हमला: विद्यालयों में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीरेंद्र सिंह राणा की शहादत की बरसी पर नगर के विभिन्न विद्यालयों श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए गए। जिसमें नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी मेंम, अल्केमिस्ट पब्लिक स्कूल,...
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीरेंद्र सिंह राणा की शहादत की बरसी पर नगर के विभिन्न विद्यालयों में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए गए। इसमें नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी मेंम, अल्केमिस्ट पब्लिक स्कूल, सक्सेना प्ले हाउस के विद्यार्थियों व उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ने लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
नोजगे में बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत, नृत्य व नाटिकाएं प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। प्रबंध निदेशिक सुरेन्द्र कौर व प्रधानाचार्य आरीज अलवी ने विचार वयक्त कर लोगों से आपसी एकता एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की। विद्यालय प्रबंधन और विद्यार्थीयों द्वारा शहीद वीरेन्द्र सिंह के परिवार को सहयोग राशी के लिए 11500 रुपए एकत्रित किए। इस अवसर पर श्वेता पांडेय,दीपा उपाध्याय,हरप्रीत कौर,दीपेन्द्र गुरंग,एचसी पंत, खुशप्रीत कौर, अनिल शर्मा,प्रदीप मेहता,धीरज गुप्ता,मीनू सक्सेना आदि थे। इधर उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के जिला संगठन मंत्री भगवान सिंह के नेतृत्व में पुलवामा में आंतकी के हमले में शहीद जवानों की शहादत की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर होशियार सिंह,शिवशंकर भाटिया,कलावती देवी,नंदन सावंत,महेश चन्द्र, जोहार सिंह बसेडा,नंदन सिंह सामंत आदि थे। उधर, अल्केमिस्ट में शहीद वीरेंद्र की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके घर पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर वीरेंद्र रावत आदि थे। सक्सेना प्ले हाउस में भी नन्ने मुन्ने बच्चों ने शहीदों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।