Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPulwama attack remembered martyr Virendra Rana

पुलवामा हमला: शहीद वीरेंद्र राणा को याद किया

पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहीद वीरेंद्र सिंह राणा को याद किया गया। ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ काठगोदाम के डीआईजी व अन्य जवानों ने शहीद को श्रद्वांजलि अर्पित की। इस दौरान डीआईजी ने शहीद के परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 14 Feb 2020 05:26 PM
share Share
Follow Us on

पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहीद वीरेंद्र सिंह राणा को याद किया गया। ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ काठगोदाम के डीआईजी व अन्य जवानों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डीआईजी ने शहीद के परिवार का हाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

उन्होंने एसडीएम निर्मला बिष्ट से भी परिवार का ध्यान रखने को कहा।14 फरवरी 2019 को आज ही के दिन पुलवामा में आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। छुट्टियां पूरी कर तैनाती पर लौट रहे इन जवानों में खटीमा मोहम्मदपुर भुड़िया के सीआरपीएफ 45 वीं बटालियन के जवान वीरेंद्र सिंह राणा भी शामिल थे। वीरेंद्र की शहादत की बरसी पर उनके गांव में लोग उमड़े। लोगों ने शहीद वीरेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीआरपीएफ के डीआईजी प्रदीप चंद्र, कमांडेंट अनिल कुमार वर्मा 243 बटालियन, सहायक कमांडेंट दीपक कुमार ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शहीद के पिता दीवान सिंह राणा, पत्नी रेनू राणा से भेंट कर उनका हाल जाना और कुछ देर शहीद वीरेंद्र के बच्चों रूही राणा व बयान सिंह को भी गोद में खिलाया। डीआईजी चंद्र ने कहा कि वह शहीद के परिवार के साथ हैं। वह बीच-बीच में यहां आते रहते हैं। उन्होंने एसडीएम बिष्ट से भी परिवार को स्थानीय स्तर पर मदद के लिए कहा। यह लोग भी पहुंचे शहीद वीरेंद्र को श्रद्धांजलि देनेखटीमा। शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के घर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका, ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी, सामज सेवी गीता पुष्कर धामी, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि साधू सिंह नामधारी, दान सिंह राणा, सोभनाथ मौर्य, अजय मौर्य,मलकीत सिंह राणा, देवेंद्र सिंह, दीपक मौर्य, जानकी भट्ट, सावित्री कन्याल, कल्पना चंद, ठाकुर सिंह खाती, भुवन भट्ट, नवीन कापड़ी, घनश्याम सनवाल, केएन भट्ट, जगदीश पांडे आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें