Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsProtests Erupt Over Parking Fees Imposed by Shri Ramleela Committee

रामलीला मैदान में पार्किंग शुल्क लगाने का विरोध

सितारगंज में श्रीरामलीला कमेटी के कुछ आजीवन सदस्यों और स्थानीय लोगों ने पार्किंग शुल्क लगाने का विरोध किया। बैठक में आरोप लगाया गया कि कुछ सदस्यों ने मनमाने तरीके से चुनाव कराए और आम लोगों से शुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 8 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
रामलीला मैदान में पार्किंग शुल्क लगाने का विरोध

सितारगंज संवाददाता। श्रीरामलीला कमेटी के कुछ आजीवन सदस्यों व स्थानीय लोगों की बैठक में रामलीला मैदान में पार्किंग शुल्क लगाने का विरोध किया गया। गुरुवार को तहसील परिसर में आयोजित बैठक में आरोप लगाया कि कुछ सदस्यों ने मनमाने तरीके से बंद कमरे में कमेटी का चुनाव कराया और मनमाने तरीके से वसूली कर रहे हैं। इसके लिए वैधानिक कार्यवाही करने की रणनीति बनायी। श्री रामलीला कमेटी के आजीवन सदस्य और पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने बताया कि रामलीला कमेटी में करीब 100 आजीवन सदस्य हैं। इसमें से कुछ आजीवन सदस्यों ने अन्य आजीवन सदस्यों विश्वास में लिए बिना बंद कमरे में कमेटी के सदस्यों का चुनाव करा दिया।

साथ ही, वह मनमाने तरीके से नियम बनाकर पार्किंग शुल्क के नाम पर आमजनों से वसूली की जा रही है। इस दौरान एडवोकेट दयानंद सिंह, एडवोकेट हरीश शर्मा, एडवोकेट रवि सक्सेना, दीपक चौहान, चंदन गुप्ता, कैनन जॉर्डन, अजय कौशल, रोहतास ठाकुर, राहुल भारद्वाज, अमित बिश्नोई, राधेश्याम मौजूद रहे। इधर, रामलीला कमेटी अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि नियमानुसार रामलीला कमेटी की आय बढ़ाने के लिए पार्किग शुल्क लिया जा रहा है। चुनाव नियमानुसार हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें