Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsProtests Erupt Over Death of Prakash Family Accuses Four of Murder

नामजद तहरीर के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर गुस्सा

कपकोट पुलिस क्षेत्र में प्रकाश की मौत के मामले में परिवार ने एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। मृतक के पिता ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाया। परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 8 Oct 2024 02:52 PM
share Share
Follow Us on

कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत गत दिनों हुई प्रकाश के मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक के पिता समेत अन्य परिजनों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। उन्होंने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मृतक के पिता कुशल सिंह का कहना है कि चार अक्टूबर को उनका बेटा घर से घूमने गया था। वह योगेश गोस्वामी, प्रकाश देव, बिन्नी बघरी तथा रिंकू खेतवाल के साथ गया था। दिनभर ये लोग कहां रहे उन्हें नहीं मालूम। शाम करीब साढ़े आठ बजे उन्हें बेटे की मौत की सूचना मिली। साजिश के तहत इन लोगों ने उनके बेटे की हत्या कर दी। घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए कार को नीचे गिरा दिया। उनके बेटे के गले और चेहरे में नाखून के निशान हैं। उसके साथ के अन्य लोग स्वस्थ्य व सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी चारों के नाम की तहरीर पुलिस को दे चुके हैं, लेकिन पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है। उन्होंने हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मृतक का भाई पंकज कपकोटी, मृतक के चाचा बलवंत सिंह कपकोटी, हेमू, आनंद कापकोटी, सुंदर बिष्ट, गोपाल सिंह, महमन कपकोट, नवीन कपकोटी, महेश कपकोटी, तारा कपकोटी, मनीष कपकोटी, प्रवीन कपकोटी, हेम कपकोटी, हिमांशु बिष्ट, राजेंद्र कपकोटी, अनिल कपकोटी, गोविंद, खीम सिंह, ललित कपकोटी, हेम कपकोटी, कोरंगा, रवि गढ़िया, हरिश ऐठानी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट आदि शामिल थे।

- मृतक के परिजनों से बात करने के लिए कपकेाट गया था, लेकिन परिजन बागेश्वर पहुंच गए। उन्हें कपकोट बुलाया गया है। इसके अलावा घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया जाएगा। घटना की पूरी जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

- अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें