भीम आर्मी व आजाद समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
भीम आर्मी और आजाद समाज के लोगों ने बाटाचौक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शाह से बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिए माफी...
भीम आर्मी और आजाद समाज के लोगों ने बाटाचौक पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भीम आर्मी के लोगों ने बाबा पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने की मांग करी। कांग्रेसियों ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा गृह मंत्री अमित शाह को की टिप्पणी पर माफी मांगनी चाहिए। आजाद समाज के जिला अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमर्यादित टिप्पणी के न सिर्फ बाबा साहेब का अपमान किया है बल्कि पूरे देश को अपमानित किया है। बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान ममता रानी, इन्द्रजीत सिंह, सौरभ चिलाना, अनिल शर्मा संजय जुनेजा, सुनील आर्या, अरशद खान, साजिद ख, गोपाल भसीन, सतीश कुमार, किशोर हालदार, काजल चौहान, आजम खान, अनुज दीक्षित, अरशद खा, अबरार आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।