रुद्रपुर: कंपनी-सोसायटियों में डूबी धनराशि दिलाने को प्रदर्शन

रुद्रपुर में सोमवार को पीड़ित लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से डूबी धनराशि वापस दिलाने की मांग की। 2019 में बने बड्स एक्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 11 Nov 2024 07:05 PM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। विभिन्न कंपनियों एवं सोसायटियों में डूबी धनराशि वापस दिलाने को लेकर बनाए गए बड्स एक्ट के तहत जमा धनराशि का भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर सोमवार को तमाम पीड़ित लोगों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। डीएम को सौंपे ज्ञापन में पीड़ितों ने कहा कि विभिन्न कंपनियों एवं सोसायटियों में जमा धनराशि को 180 दिन में जमा धनराशि के दो से तीन गुना वापस दिलाने को लेकर वर्ष 2019 में बड्स एक्ट बनाया गया था। इससे बावजूद विभिन्न कंपनियों एवं सोसायटियों में जमा राशि वापस नहीं हो पा रही है। सोमवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ( तपजप परिवार) संगठन के साथ तमाम लोगों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर डूबी धनराशि वापस दिलाने को लेकर बनाए गए बुड्स एक्ट को लागू करने और जमा धनराशि का भुगतान कराए जाने की मांग की है। इस दौरान राष्ट्रीय तपजप परिवार के जिला संयोजक एवं प्रभारी ओएस भास्कर, जिलाध्यक्ष दिडम्वा सती, हिम्मत सिंह, अरमाना बेगम, वीके शर्मा, भजन सिंह, भूपाल सिंह, श्याम लाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें