Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsProtest by Security Personnel at GB Pant University Over Allegations Against Security Officer

पंत विवि के सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ विधायकों से मिले

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने सुरक्षा अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। उन्होंने स्थानीय विधायकों से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 16 March 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
पंत विवि के सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ विधायकों से मिले

पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग में तैनात कर्मियों और ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा से जुड़े संगठनों ने सुरक्षा अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। रविवार को इन संगठनों के प्रतिनिधियों और सुरक्षा कर्मियों ने गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना के नेतृत्व में रविवार को बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी और यूनियन प्रतिनिधि विधायकों के आवास पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की मांगों के समर्थन में विधायकों से हस्तक्षेप की अपील की। इस दौरान विधायकों ने उन्हें पूरा सहयोग देने और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। विरोध दर्ज कराने वालों में मोर्चा अध्यक्ष जनार्दन सिंह, डॉ. महेंद्र शर्मा, संतोष कुमार, आरके श्रीवास्तव, रविंद्र चौबे, एडी मिश्रा, मनोहर वाल्मीकि, राजपाल सिंह, अविलाख सिंह, जगदीश कुमार, पन्ना लाल, मनोज कुमार, संदीप समेत सुरक्षा कर्मी और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।