पिता-पुत्री से मारपीट को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
दिनेशपुर में शनिवार रात एक पिता-पुत्री के साथ पुलिस द्वारा मारपीट के मामले में पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन और स्थानीय युवाओं ने रविवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग...
दिनेशपुर, संवाददाता। शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान पिता-पुत्री से मारपीट को लेकर गुस्साए पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन और युवाओं ने रविवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है। शनिवार देर रात मुख्य चौराहे पर वाहन चेकिंग के समय शक्तिफार्म निवासी ललित वर्मा से पुलिस की कहासुनी हो गई थी। ललित ने पुलिस कर्मी पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। इस दौरान बीचबचाव को आए एक वकील के साथ भी मारपीट का आरोप है। वहीं ललित की 15 वर्षीय बेटी भी चोटिल हो गई है। घटना से गुस्साए गदरपुर के पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन और युवाओं ने रविवार सुबह पुलिन बाबू चौक पर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। इससे पूर्व, शनिवार रात घटना के बाद पुलिस ने ललित वर्मा और वकील को हिरासत में ले लिया, जबकि ललित की बेटी को चौराहे पर छोड़ दिया। सूचना मिलने पर विधायक शिव अरोड़ा सहित तमाम लोग थाने जा धमके। दबाव बढ़ता देख पुलिस ने दोनों को देर रात छोड़ दिया। प्रदर्शन करने वालों में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी, तारक बछाड़, किशोर हलदार, रोहित मंडल, विकास सरकार, प्रसन्नजीत शाह, नारायण हलदार, माइकल, ललित वर्मा, राजू गाईन, सुब्रत तरफदार, शुभम पाल, अभिशेख हाल्दार, शुभम मल्लिक आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।