Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsProtest Against Illegal Liquor Trafficking in Sitarganj Villagers Block Main Square

पण्डरी की महिलाओं का कच्ची शराब के विरोध में मोर्चा

ग्राम पण्डरी में कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना दिया। यहां सुनवाई नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 7 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
पण्डरी की महिलाओं का कच्ची शराब के विरोध में मोर्चा

एसडीएम कार्यालय में सुनवाई नहीं होने पर मेन चौराहे पर लगाया जाम सितारगंज, संवाददाता। पंडरी में कच्ची शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना दिया। यहां सुनवाई न होने से खफा ग्रामीणों ने विहिप नेता अजय भगत के नेतृत्व में मुख्य चौक पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम के उचित कार्रवाई के भरोसे के बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म किया। विहिप नेता अजय भगत ने कहा कि पंडरी के ढाबों, दुकानों पर कच्ची शराब बेची जा रही है। कई बार ज्ञापन दिया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि शनिवार को एक तस्कर को शराब सहित पकड़कर पुलिस को सौंपा था। खफा गांव के लोग और महिलाएं तहसील पहुंचीं। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने प्रशासन से अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने जाम लगाये ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद धरना हटाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो उनको मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा। यहां सुनीता, मनीषा, अंकित, नत्थों देवी, नीलम, कमला, मोहिनी, राजन मंडल, आदित्य, सूरज, योगेश थापा, अजय बहादुर, करन बहादुर रहे।

8 एसटीजी 4पी

सितारगंज के मुख्य चौक पर सोमवार को शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करते पंडरी के लोग व महिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें