खटीमा में इस बार सात दिवसीय होगा उत्तरायणी कौतिक
खटीमा में कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच ने उत्तरायणी कौतिक मेले की तैयारी के लिए बैठक की। इस वर्ष मेले की अवधि सात दिन होगी। 9 जनवरी से शुरू होने वाले मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,...
खटीमा, संवाददाता। कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच की उत्तरायणी कौतिक मेले की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस वर्ष मेले की अवधि बढ़ाकर सात दिन की गई है। नौ जनवरी से आयोजित होने वाले उत्तरायणी कौतिक का श्री गणेश आठ जनवरी को भूमि पूजन, यज्ञ हवन, आरती और प्रसाद वितरण से होगा। मंच के महासचिव भुवन भट्ट ने बताया कि उत्तरायणी कौतिक मेले के पहले दिन नौ जनवरी को गोल्ज्यू देवता की सवारी के साथ सजी-धजी रंगयात्रा विद्यालयों की झांकियां, प्रिंस झांकी, सनातनी रंगों से सजे देवी-देवताओं के रथ, लोक कलाकारों के दलों द्वारा विभिन्न लोक संस्कृतियों की प्रस्तुति के साथ सुबह 10 बजे डिग्री कॉलेज से टनकपुर रोड, मुख्य चौक से होते हुए उत्तरायणी कौतिक मैदान पहुंचेगी और उद्घाटन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
10 जनवरी को मेहंदी, केश सज्जा प्रतियोगिताएं होंगी। 11 को रंगोली एवं ऐपण प्रतियोगिता होगी। इसमें प्रतिभागी ऐपण कला का प्रदर्शन करेंगे। 12 जनवरी को शंख बजाओ, शगुन आखर (फाग गीत) प्रतियोगिता आयोजित होगी। 13 को नींबू सानो (चूख), ट्रेडिशनल फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिताएं होंगी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर मेला परिसर में विशाल खिचड़ी भंडारा आयोजित होगा। अंतिम दिन 15 जनवरी को आई कैम्प के सहायतार्थ लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। भट्ट ने बताया कि उत्तरायणी कौतिक में सांस्कृतिक आयोजनों के साथ मनोरंजन, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल, कंपनियों के प्रचार स्टॉल, भोटिया मार्केट के गर्म कपड़े, भारत के विभिन्न राज्यों की हस्तकला, काष्ठ कला से निर्मित बिक्री स्टॉल, बच्चों के झूले, वाटर बोट और अन्य प्रकार के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। उत्तरायणी कौतिक मेले में प्रति दिन सुबह 11 बजे से सांस्कृतिक मंच का शुभारंभ और कलाकारों की प्रस्तुति होगी। इस दौरान मंच अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर सिंह खाती, बीएस मेहता, केडी भट्ट, जेएस बसेड़ा, गीता कांडपाल, जगदीश पांडेय, हरीश चंद्र जोशी, गोपाल दत्त पाठक, मनोज कन्याल, कुंदन सिंह बोरा, सुधीर वर्मा, नवीन कापड़ी, जगदीश चंद्र मेलकानी, शांति पांडे, भागीरथी चंद, कमला मेलकानी, सावित्री चंद, टीबी चंद, घनश्याम सनवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।