पूर्व सैनिकों की खटीमा में रैली कल, तैयारियां तेज
शांतिपुरी पूर्व सैनिक संगठन ने आगामी 9 अप्रैल को खटीमा में होने वाली पूर्व सैनिकों की महारैली में पहुंचने की तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को संगठन

शांतिपुरी, संवाददाता। नौ अप्रैल को खटीमा में होने वाली पूर्व सैनिकों की महारैली में पहुंचने की तैयारियां पूर्व सैन्य संगठन ने तेज कर दी हैं। सोमवार को संगठन अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद जोशी ने क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को बताया कि बुधवार को 11:00 बजे खटीमा में पूर्व सैनिक रैली होगी। जिसमें सीडीएस अनिल चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अनुपम खेर प्रतिभाग करेंगे। जिसमें समस्त प्रकार के चक्र प्राप्त जवानों एवं वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा। ओलंपिक, एशियाई या नेशनल गेम में हिस्सा लेने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। रैली में जाने वाले सभी पूर्व सैनिकों से संगठन की टोपी पहनकर सुबह 8:00 बजे शांतिपुरी नंबर दो संगठन कार्यालय के पास पहुंचने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।