25 जनवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां पूर्ण किया जाए
रुद्रपुर। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियो को लेकर शनिवार को जिला सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने तै
रुद्रपुर। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला सभागार में हुई बैठक में डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने तैयारियों में जुटे अधिकारियों और इवेन्ट मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधियों को 25 जनवरी तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम के भीतर बचे कार्यों के साथ एक सप्ताह में पेंटिंग ब्रॉडिंग के कार्य को पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कंपनी प्रबंधक को खिलाड़ियों, तकनीकि स्टाफ और वीवीआईपी के लिए उचित और पर्याप्त आवास व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर चिन्हित होटलों में उचित भोजन व्यवस्था के साथ खिलाड़ियों को आने-जाने के लिए पर्याप्त वाहन व्यवस्था भी रखी जाए। उन्होंने रेलवे और बस स्टेशनों में वॉलेन्टियर तैनात करने के साथ हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश भी दिये, ताकि खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही उन्होंने आवास, भोजन, यातायात व्यवस्था व स्वच्छता, प्रोटोकॉल व संस्कृतिक समितियों का गठन कर नोडल अधिकारी की तैनाती किए। उन्होंने विद्यालयों के व्यायाम शिक्षकों, स्टेडियम के खिलाड़ियों को भी वॉलेन्टियर के तौर पर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि खेलों के दौरान स्टेडियम व स्टेडियम के बाहरी क्षेत्र में सुचारु विद्युत व्यवस्था रखने के लिए जनरेटर भी रखा जाए। उन्होने एसडीएम मनीष बिष्ट व ओसी कलेक्टेट को प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, इवेंट मैनेजमेंट प्रबंधक मधुसूदन, यश सम्पत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।