ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबंधी प्रस्तावों पर आपत्तियों की सुनवाई 17 को
जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन से पहले ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबंधी प्रस्तावों पर विकास खण्डवार अनंतिम प्रकाशन किया जा रहा है। आपत्तियों की सुनवाई 17 अगस्त को होगी। ग्राम...
ग्राम पंचायत संगठन और परिसीमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन से पहले जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबंधी प्रस्तावों पर विकास खण्डवार अनंतिम प्रकाशन किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबंधी प्रस्तावों पर आपत्तियों की सुनवाई 17 को होगी। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन से पहले जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबंधी प्रस्तावों पर विकास खण्डवार अनंतिम प्रकाशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के अनन्तिम प्रकाशन के संबंध में जिस किसी व्यक्तियों को कोई आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्तियां 14 से 16 अगस्त तक किसी भी कार्य दिवस में खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत, जिला पंचायतराज अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित रूप से दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त की शाम 5 बजे के बाद प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के परिसीमन और पुनर्गठन के अनंतिम प्रकाशन के संबंध में प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से डॉ़ एपीजे हॉल कलेक्ट्रेट में की जाएगी। डीएम ने कहा कि वे सुनवाई के मौके पर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए स्वयं उपस्थित हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।