प्रतियोगी परीक्षा में 27 विद्यार्थियों ने पाई सफलता
पंतनगर विवि परिसर स्थित सीबीएसई से सबद्ध कैम्पस स्कूल के 27 विद्यार्थियों ने यूनीफाइड काउंसिल मानक संस्था की ओर से राश्ट्रीय स्तर पर आयोजित एनएसटीएसई 2017-18 प्रतियोगिता में उत्कृश्ट प्रदर्षन किया...
हिन्दुस्तान टीम रुद्रपुरWed, 16 May 2018 05:36 PM
पंतनगर विवि परिसर स्थित कैम्पस स्कूल के 27 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एनएसटीएसई 2017-18 प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। परीक्षा में कक्षा तीन से 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में सफल सभी छात्रों को प्राधानाचार्य डॉ. बीसी पाठक ने पदक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सफल 27 छात्रो में ऋतिका, मेधावी, अंश नैन, ऋशि अरोरा, वैष्नवी यादव, मीनाक्षी, मृगांक, कनिस्का, लक्ष्य राना, देवांशी, सुकन्या, शुभांकर, अर्चिता, दीया, सौम्या, समृद्ध, माधव, कार्तिकेय, मेहुल, सोनाली, किसलभ, अमन, शिवांश,शुभ्रांत, हर्षित, अनुपम आदि है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।