बॉर्डर पर तैनात एसपीओ की पॉजिटिव रिपोर्ट से मचा हड़कंप
रुद्रपुर-रामपुर बॉर्डर पर तैनात एसपीओ की रैपिड एटिजन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस में हडकंप मच गया। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने एसपीओ को आइसोलेट करने के बाद बॉर्डर पर बने तंबुओं को सैनेटाइज कर...
रुद्रपुर-रामपुर बॉर्डर पर तैनात एसपीओ की रेपिड एटिजन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस में हडकंप मच गया। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने एसपीओ को आइसोलेट कर बॉर्डर पर बने तंबुओं को सेनेटाइज कर दिया है। वहीं, एसपीओ की दोबारा सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
बता दें रुद्रपुर-रामपुर बॉर्डर पर लॉकडाउन प्रभारी होने कुछ दिनों बाद ही पुलिस विभाग की एसपीओ टीमों को भी लगाया गया था। जो बॉर्डर पर मुस्तैद रहते हुए पुलिस कर्मी के साथ डयूटी देकर व्यवस्थाओं को बनाने का काम करता है। ऐसे ही बॉर्डर पर अप्रैल माह से तैनात एसपीओ का रेपिड एटिजन टेस्ट हुआ था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। इसके बाद पूरे सीमा क्षेत्र में बने तंबुओं को सेनेटाइज कर दिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसपीओ को आइसोलेट करने के बाद पुन: सैंपल लिया। पुलिस विभाग रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सीओ अमित कुमार ने कहा बॉर्डर पर 12 एसपीओ के अलावा विभागीय एवं स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती है। जिनका लगातार टेस्ट भी हो रहा है। कहा एसपीओ की दोबारा रिपोर्ट आने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।