Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolitical Turmoil in Kichha Protests Demand Removal of Corrupt Police Chief

किच्छा कोतवाली में भ्रष्टाचार फैल चुका : बेहड़

किच्छा में विधायक तिलकराज बेहड़ ने कोतवाल धीरेंद्र कुमार को हटाने की मांग को लेकर धरना दिया। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी धरना देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 1 March 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
किच्छा कोतवाली में भ्रष्टाचार फैल चुका : बेहड़

किच्छा, संवाददाता। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर धरना दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कोतवाल हटाओ लिखी तख्तियां लेकर मौजूद रहे। बेहड़ ने कहा कि किच्छा कोतवाली में भ्रष्टाचार फैल चुका है। वहीं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कांग्रेस नेता सरवरयार खान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में धरना दिया। शनिवार को विधायक तिलकराज बेहड़ की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सीओ ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर कोतवाल को किच्छा से हटाने के लिए नारेबाजी की। बेहड़ ने आरोप लगाया कि लंबे समय से एक पक्ष के इशारे पर कोतवाली चल रही है। वह पुलिस की ज्यादती और कोतवाल की हठधर्मिता के खिलाफ खिलाफ धरना दे रहे हैं। आरोप लगाया कि कोतवाल को दोबारा किच्छा में पोस्टिंग मिलना संदेहास्पद है। पूरे जिले में किच्छा कोतवाली को टारगेट किया जा रहा है। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अत्याचार हो रहा है। जिस तरह से कोतवाल कांग्रेस नेता सरवरयार खान को धक्के मारकर कोतवाली ले गए, उनके ऊपर झूठा मुकदमा लगाने का प्रयास किया गया, वह बर्दाश्त से बाहर है। किच्छा कोतवाली में भ्रष्टाचार फैल चुका है। कोतवाल की निरंकुशता चल रही है। कहा कि जो भाजपा के लोग कोतवाल को पीछे से मदद कर रहे हैं, वह उन्हें सामने आने की चेतावनी दे रहे हैं। आखिर उन लोगों का सरवरयार खान के खिलाफ फर्जी एफआईआर कराने का उदेश्य क्या है। वह कोतवाल को हटाने के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने के लिए बैठे हैं। इसके बाद उनका छह मार्च को एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन होगा। धरना देने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, सरवरयार खान, राजेश प्रताप सिंह, सुनील सिंह, सुनीता कश्यप, मेजर सिंह, गुलशन सिंधी, दलीप सिंह बिष्ट, संतोष ठाकुर आदि रहे।

विधायक ने पद का दुरुपयोग कर आरोपी को जबरन छुड़ाया : शुक्ला

पूर्व विधायक बोले, पूरे मामले की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से करेंगे

किच्छा, संवाददाता। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कांग्रेस नेता सरवरयार खान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आरोपी को जबरन कोतवाली से छुड़ा ले गए और कोतवाली का ट्रांसफर कराने की धमकी दी। वह पूरे मामले की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से करेंगे।

शनिवार को पूर्व विधायक शुक्ला की अगुवाई में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में धरना देते हुए कांग्रेस नेता सरवरयार खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। शुक्ला ने कहा कि सरकारी भूमि से भूमाफिया का कब्जा हटाए जाने का वीडियो और विधायक की भाषा की क्लिप लेकर वह विधानसभा अध्यक्ष के पास जाएंगे और पद का दुरुपयोग करने के आरोप में उनकी विधानसभा की सदस्यता भी खत्म कराएंगे। कहा कि जो व्यक्ति भूमाफिया का साथ दे रहा है, उसके लिए वह पांच साल का इंतजार नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम दरऊ में भूमाफिया ग्राम समाज और शत्रु संपत्ति पर कब्जा करके बैठे थे। भाजपा नेता गफ्फार खान ने उनकी शिकायत प्रशासन से की थी। शिकायत सही पाए जाने पर प्रशासन ने भूमाफिया के कब्जे से 42 एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई है। जो भूमि खाली कराई गयी है, उस पर प्रशासन का गोशाला बनाने का प्रस्ताव है। इसलिए भूमाफिया ने गफ्फार खान पर हमला किया। यदि गफ्फार के ऊपर हमला करने वालों को नहीं पकड़ा गया तो गफ्फार खान की हत्या हो सकती है। कहा कि जिन लोगों से गफ्फार लड़ाई लड़ रहे हैं, उनकी सल्तनत रही है और उन्हें विधायक का संरक्षण है। हमलावरों को गिरफ्तार करना और गफ्फार को संरक्षण प्रदान करना पुलिस की जिम्मेदारी है। शुक्ला ने कहा कि विधायक कोतवाली से आरोपी को जबरन छुड़ा ले गए और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। चेतावनी दी कि यदि जांच में घटना सत्य पाए जाने के बाद सात मार्च तक सरवरयार खान पर केस दर्ज नहीं किया गया तो वह एसएसपी कार्यालय रुद्रपुर में धरना देंगे। प्रभारी कोतवाली प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव और कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें