Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Use Drones to Target Illegal Liquor Distilleries in Udham Singh Nagar

ड्रोन से कच्ची शराब के अवैध अड्डे चिह्नित

ऊधमसिंह नगर पुलिस ने कच्ची शराब के अवैध अड्डों को चिह्नित करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। पुलिस ने दिनेशपुर और नानकमत्ता में दो अड्डों पर छापेमारी कर शराब बनाने के उपकरण और 15,000 लीटर लहन को नष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 23 Oct 2024 07:53 PM
share Share
Follow Us on

कच्ची शराब के अवैध अड्डों को चिह्नित करने के लिए ऊधमसिंह नगर पुलिस ड्रोन का साहरा ले रही है। मंगलवार को ड्रोन के जरिए चिह्नित कर पुलिस ने दिनेशपुर और नानकमत्ता क्षेत्र में दो कच्ची शराब के अवैध अड्डों पर दबिश दी और भट्ठियों को नष्ट कर दिया। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने कच्ची शराब के धंधे को बंद करने के लिए नई रणनीति तैयार की है। इसमें पुलिस ड्रोन से नदी किनारे और खेतों में नजर रख रही है। इसके बाद कच्ची शराब के अड्डों का पता लगाकर दबिश दे रही है। मंगलवार को पुलिस ने जिले के कई स्थानों पर ड्रोन उड़ाए। वहीं दिनेशपुर और नानकमत्ता क्षेत्रों में दो अवैध कच्ची शराब को मौके पर पहुंचकर नष्ट किया। हालांकि पुलिस के हाथ एक भी आरोपी नहीं लगा। वहीं पुलिस ने मौके पर ही शराब बनाने के उपकरण और 15 हजार लीटर लहन को नष्ट किया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आगे की इसी तरह ड्रोन से ऐसे स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है। बुधवार शाम को भी पुलिस ने जिले के कई स्थानों पर ड्रोने से निगरानी की है। उन्होंने आम जनता से कच्ची शराब के अवैध अड्डे के बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील की है। वहीं सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें