Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Seize Illegal Weapons and Drugs in Sitarganj Two Arrested
रामपुरी चाकू और शराब के साथ दो गिरफ्तार
सितारगंज में पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध युवक के पास से एक अवैध रामपुरी चाकू बरामद किया है। रणजीत बढ़ई ने बताया कि वह स्मैक का सेवन करता है और चाकू का उपयोग लोगों को डराने के लिए करता है। पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 9 Jan 2025 04:57 PM
सितारगंज। शक्तिफार्म में पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध युवक के पास से रामपुरी चाकू बरामद किया है। बुधवार रात को गश्त कर रही पुलिस ने बैकुंठपुर निवासी रणजीत बढ़ई पुत्र महेंद्र बढ़ई के पास से एक अवैध रामपुरी चाकू बरामद हुआ है। रणजीत ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक के नशे का शौकीन है। अपने शौक को पूरा करने के लिए छोटी मोटी चोरियां करता है। और लोगों को डराने के लिए चाकू पास रखता है। इधर ग्राम बसगर निवासी कृष्ण सिंह पुत्र मक्खन सिंह के पास से 23 पाउच अवैध शराब कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने दोनों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।