निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
खटीमा में निकाय चुनाव की तैयारी में पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। यूपी और नेपाल सीमा के निकट होने के कारण यह क्षेत्र संवेदनशील है। बाहरी लोगों का सत्यापन, किरायेदारों और फेरीवालों के खिलाफ सघन जांच...
खटीमा। निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है।खटीमा की सीमा यूपी सीमा से सटे होने और नेपाल की सीमा से लगे होने के कारण संवेदनशील मानी जाती है ऐसे में प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है।पुलिस सहित पीएसी लगातार शहर में फ्लैग मार्च कर अपराधियो के हौसले पस्त करने में लगी हुई है।निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव प्रशाशन के प्राथमिकता और चुनौती भी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने बाहरी लोगो का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया है । किरायेदार,फड,फेरी, ई रिक्शा चालक, होटल ढाबा मे काम करने वाले के विरुद्ध सघन सत्यापन चलाया जा रहा है । सी ओ विमल रावत के निर्देशन में एस ओ खटीमा मनोहर सिंह दसोनी के नेतृव मे थाना नानकमत्ता,थाना झनकईया , अभियोजन कार्यालय खटीमा ,क्षेत्राधिकारी कार्यालय खटीमा मे नियुक्त सभी पुलिस बल व पीएसी बल कई टीमो के साथ सत्यापन में लगी हुई है। थाना स्थानीय के इस्लामनगर, गोटिया, नई बस्ती के सभी वार्डो मे सत्यापन अभियान चलाया चल रहा है। सी ओ विमल रावत ने बताया की चुनाव से पहले ही यूपी की उत्तराखंड से लगी सीमा मझोला में गहन वाहन चेकिंग एवम नेपाल से भारत आने वाले लोगो की चेकिंग शुरू की गई है। चुनाव से पहले भरी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है जिसका उद्देश्य अपराधियो,बाहरी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का संदेश देना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।