संशोधित: ड्रोन से होगी कच्ची शराब के अवैध अड्डे चिन्हित
कच्ची शराब के अवैध अड्डों को चिन्हित करने के लिए ऊधमसिंह नगर पुलिस ड्रोन का साहरा ले रही है। मंगलवार को ड्रोने के जरिए चिन्हित कर पुलिस ने दिनेशपुर और
- पुलिस ने ड्रोन के जरिए अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छेडी मुहिम - दिनेशपुर और नानकमत्ता में दो किच्ची शराब के दो अवैध अड्डे नष्ट किए
रुद्रपुर, संवाददाता
कच्ची शराब के अवैध अड्डों को चिन्हित करने के लिए ऊधमसिंह नगर पुलिस ड्रोन का साहरा ले रही है। मंगलवार को पुलिस ने ड्रोन के जरिए चिह्नित कर दिनेशपुर और नानकमत्ता क्षेत्र में दो कच्ची शराब के अवैध अड्डों पर दबिश दी तथा भट्टियों को नष्ट किया।
ऊधमसिंह नगर पुलिस ने कच्ची शराब के गोरख धंधे के बंद करने के लिए नई रणनीति तैयार की है। इसमें पुलिस ड्रोन से नदी किराने और खेते में नजर रख रही है। इसके बाद कच्ची शराब के अड्डों का पता लागाकर दबिश दे रही है। मंगलवार को पुलिस ने जिले के कई स्थानों पर ड्रोन उड़ाए। वहीं, दिनेशपुर और नानकमत्ता क्षेत्रों में दो अवैध कच्ची शराब खाम को मौके पर पहुंचकर नष्ट किया। जबकि बुधवार को ग्राम बिंदुखेड़ा में ड्रोने से अवैध अड्डे को चिह्नित कर रुद्रपुर पुलिस ने 4 भट्टियों को नष्ट कर 11 हजार लीटर लाहन नष्ट किया। हालांकि आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। पुलिस शराब बनाने के उपकरण और 15 हजार लीटर लहन को नष्ट किया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि ड्रोन के जरिए कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बुधवार शाम भी पुलिस ने जिले के कई स्थानों पर ड्रोने से निगरानी की है। उन्होंने आम जनता से कच्ची शराब के अवैध अड्डे के बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील की है, उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
अवैध अंग्रेजी शराब साथ एक दबोचा
मंगलवार को रुद्रपुर पुलिस ने काशीपुर बाईपास में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शक होने पर पुलिस ने घास मंडी निवासी मंगल दास की तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से एक कट्टे में अवैध अंग्रेजी शराब के 56 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
24 आरडीपी 07पी- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर।
24 आरडीपी 09पी- बुधवार को रुद्रपुर पुलिस ने ग्राम बिंदुखेड़ा में कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।