Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरPolice Interrogates Accused in Assault and Kidnapping Case Amid High Court Stay

आरोपी को पकड़ने भागी पुलिस, हाथ में थमा दिया हाईकोर्ट का आदेश

रुद्रपुर में पुलिस ने छात्र पर मारपीट और अपहरण के आरोपी तोहित को हाईकोर्ट के आदेश के बाद बयान दर्ज करने के लिए बुलाया। आरोपी अपने अधिवक्ता के साथ चौकी पहुंचा, जहां पुलिस ने सात घंटे तक पूछताछ की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 20 Nov 2024 07:21 PM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। आठ दिन से पुलिस छात्र से मारपीट और उसका अपहरण करने की कोशिश के नामजद आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देती रही। वही आरोपी बुधवार सुबह अपने अधिवक्ता के साथ सिडकुल चौकी पहुंच गया। यहां पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए उसकी ओर भागी, लेकिन उसके अधिवक्ता ने पुलिस को हाईकोर्ट का उसकी गिरफ्तारी पर रोक का आदेश थमा दिया। इसके बाद पुलिस ने करीब साढ़े सात घंटे तक आरोपी से पूछताछ कर बयान दर्ज किए। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। पांच मंदिर निवासी विनोद कुमार चावला ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 11 नवंबर की शाम उनका ओमेक्स कॉलोनी निवासी भतीजा माधव चावला अपने साथियों के साथ ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। आरोप था कि इस दौरान गोटिया निवासी तोहित बेग अपने कुछ साथियों के साथ कार से आया और उनके भतीजे से मारपीट कर अपहरण करने की कोशिश की। वहीं बीचबचाव करने आए भतीजे के साथियों के साथ भी मारपीट की। हंगामा देख लोगों के एकत्र होने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने तोहित के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी तोहित को पकड़ने ने लिए दबिश दी, लेकिन आरोपी के हाथ नहीं आने पर पुलिस ने कोर्ट से एनबीडब्ल्लू जारी करवाया। इधर, बुधवार सुबह पुलिस तोहित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। इस बीच सुबह करीब दस बजे तोहित अपने अधिवक्ता के साथ सिडकुल चौकी पहुंच गया। पुलिसकर्मी उसे देख पकड़ने के लिए भागे, लेकिन अधिवक्ता ने पुलिस को नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दिखाई, जिसमें तोहित की गिरफ्तारी पर स्टे दिया गया था। हालांकि आदेश में उसे पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराने और जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए गए थे। तोहित के साथ एक कांग्रेसी नेता भी चौकी पहुंचे थे। चर्चा है कि तोहित कांग्रेसी नेता का करीबी है। सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे तक तोहित से पूछताछ हुई और उसके बयान दर्ज किए गए।

वर्जन

हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने आरोपी तोहित के बयान दर्ज किए हैं। शाम को बयान दर्ज करने के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया है। बयान दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों का कहना है कि तोहित ने पूछताछ में बेहतर सहयोग नहीं किया। कई सवालों के जवाब भी नहीं दिए। पुलिस भी हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगी।

- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें