फ्रीज की गई रकम को सरकारी खाते में लाने की तैयारी तेज
रुद्रपुर में इंडसइंड बैंक से फर्जी चेक के माध्यम से निकाले गए 13.51 करोड़ रुपये में से पुलिस ने 7.5 करोड़ रुपये फ्रीज किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गैर राज्यों में दबिश दे रही है। बैंक...
रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर के इंडसइंड बैंक में फर्जी चेक से निकाले गए 13.51 करोड़ रुपये में से 7.5 करोड़ रुपये पुलिस ने फ्रीज किए थे। पुलिस फ्रीज की गई रकम को वापस सरकारी खाते में लाने की तैयारी कर रही है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस गैर राज्यों में दबिश दे रही है। दो सिंतबर को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (एसएलएओ) कौस्तुभ मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इंडसइंड बैंक के खाते से फर्जी चेक लगाकर 13.51 करोड़ रुपये निकाले गए हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद बैंक मैनेजर देवेन्द्र सिंह और कैशियर प्रियम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व फर्जी चेक से निकाले गए 7.5 करोड़ रुपये फ्रीज किए थे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फ्रीज की गई रकम को सरकारी खाते में लाने की तैयारी की जा रही है। दो टीम गैर राज्यों में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। वहीं एक और पुलिस टीम को यूपी के लिए रवाना किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।