पुलभट्टा थाने में पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
किच्छा में पुलिस ने नानकमत्ता क्षेत्र में वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाले आरोपी जसपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त से बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में...
किच्छा, संवाददाता पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी के खिलाफ पुलभट्टा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ बीती 15 अक्टूबर की रात को नानकमत्ता क्षेत्र में वन कर्मियों पर फायरिंग की थी। तब वह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। बीती थाना पुलभट्टा अंतर्गत पुलिस से घिरता देख आरोपी ने फायरिंग कर दी थी। पुलिस की जबावी फायरिंग पर आरोपी की दायी टांग में गोली लगी थी। थाना पुलभट्टा अंतर्गत बरा पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 109 बीएनएस और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। पंकज कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 26 अक्टूबर रात को कंट्रोल रूम से पुलभट्टा थाने में सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व नानकमत्ता में वन विभाग की टीम पर फायरिगं करने वाला बदमाश 38 वर्षीय जसपाल सिंह पुत्र संता सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता भागने की फिराक में शक्तिफार्म रोड से निकलने वाला है। सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ शक्तिफार्म रोड पर चैंकिग करने लगे। रात्रि नौ बजकर पैतीस मिनट पर एसओजी प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक, उनि. सुरेन्द्र सिंह रिगंवाल टीम के साथ वहां पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी साझा की। सभी मिलकर चैकिंग करने लगे। रात्रि लगभग दस बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस टीम को सूचना मिली कि जसपाल बाइक पर सवार होकर शक्तिफार्म की ओर से हाईवे की तरफ आ रहा है। जिसके पीछे नानकमत्ता की पुलिस के उनि. संजय कुमार टीम के साथ लगे है। कुछ देर बाद शक्तिफार्म की ओर से एक मोटर साईकिल तेज गति से आती दिखाई दी जिसका पुलिस की गाडी पीछा कर रही थी। आगे पीछे पुलिस से घिरता देख जसपाल बाइक से नीचे गिर गया और जंगल की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। एसओजी प्रभारी संजय पाठक, उनि. एसओजी सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल, बरा पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज कुमार ने अपने सरकारी पिस्टल से एक- एक रांउड फायरिंग की। जिसमें जसपाल की दार्यी टांग में गोली लगी। जसपाल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पंकज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 109 बीएनएस और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।