शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने पर 23 के खिलाफ कार्रवाई
सितारगंज में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार टीमों के साथ चैकिंग अभियान चलाया और दो बाइक भी सीज की हैं। भविष्य में दोबारा पकड़े जाने...
सितारगंज। सितारगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 23 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया है। दो बाइक भी सीज की हैं। कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू के नेतृत्व में शनिवार की रात में पुलिस की चार टीमों ने विभिन्न स्थानों में चैकिंग अभियान चलाया। सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले स्थानों में शराब पीकर शराब पीकर हल्ला मचाने व माहौल खराब करने के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। यहां पुलिस एक्ट में चालान किया है। जबकि दो बाइकों को सीज किया है। पुलिस ने भविष्य में दोबारा पकड़ जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।