Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरPolice Constable Hacks Woman s Instagram Demands 10 Lakhs and Threatens to Leak Photos

सिपाही ने महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर 10 लाख मांगे

महिला की इंस्टाग्राम आईडी को आईआरबी रामनगर के सिपाही ने हैक कर 10 लाख रुपये की मांग की। उसने पर्सनल फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पहले भी 6 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 12 Nov 2024 07:41 PM
share Share

महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर एक आईआरबी रामनगर में तैनात सिपाही ने दस लाख रुपये की मांग की। उसने आईडी से पर्सनल फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी है। महिला की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला दिल्ला सिंह निवासी संजय वर्मा की पुत्री विभूति वर्मा ने कहा कि 28 अक्तूबर को उसकी इंस्टाग्राम आईडी को अजय कुमार पुत्र भजन सिंह निवासी गांव बघेलेवाला, काशीपुर जो आईआरबी रामनगर में सिपाही है ने हैक कर ली। आरोपी ने आईडी हैक कर अपने और उसके कुछ पर्सनल फोटो अपलोड कर लिए और 10 लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर उसके पर्सनल फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने की धमकी दी। आरोप है कि इससे पहले भी अजय ने उससे और परिवार से 6 लाख रुपये की मांग की थी तथा शादी का झांसा भी दिया था। परिजन और महिला ने विभिन्न माध्यमों से अजय कुमार को साढ़े पांच लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। आरोप है कि सिपाही ने महिला और उसके परिवार से करीब 11,50 लाख रुपये लिए। साथ ही उसका मानसिक और शारीरिक शोषण भी किया। बीती 28 अक्तूबर को अजय ने कॉल कर उसकी पर्सनल फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम से अपलोड करने की सूचना देकर उन्हें डिलीट करने के एवज में दस लाख रुपये मांगे तथा होटल मे आने को कहा।

महिला ने फोटो और वीडियो डिलीट करने को कहा तो सिपाही ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने तथा झूठे मुकदमो मे फंसाने की धमकी दी।

कोट

महिला की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा रही है। उसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-जगदीश ढकरियाल, प्रभारी निरीक्षक जसपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें