दुष्कर्म और धमकाने के आरोप में पिता-पुत्र पर केस
सितारगंज में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म और धमकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और बाद में धमकाया।...

सितारगंज। कक्षा नौ में पढ़ने के दौरान किशोरी से दुष्कर्म और धमकाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि युवक ने बालिग होने पर शादी का झांसा दिया था। अब युवक व उसके पिता उसे धमका रहे हैं। एक युवती ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि जब वह कक्षा नौ में पढ़ती थी, उस दौरान पांच क्वार्टर निवासी सुमित विश्वास ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया। सुमित व उसके पिता ने बालिग होने पर उसे शादी का आश्वासन दिया था। पीड़िता के अनुसार, बालिग होने पर उसे मारपीट कर घर से भगा दिया।
साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीओ बीएस धौनी ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।