Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Case Filed Against Youth and Father for Rape and Threats to Minor

दुष्कर्म और धमकाने के आरोप में पिता-पुत्र पर केस

सितारगंज में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म और धमकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और बाद में धमकाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 10 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
दुष्कर्म और धमकाने के आरोप में पिता-पुत्र पर केस

सितारगंज। कक्षा नौ में पढ़ने के दौरान किशोरी से दुष्कर्म और धमकाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि युवक ने बालिग होने पर शादी का झांसा दिया था। अब युवक व उसके पिता उसे धमका रहे हैं। एक युवती ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि जब वह कक्षा नौ में पढ़ती थी, उस दौरान पांच क्वार्टर निवासी सुमित विश्वास ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया। सुमित व उसके पिता ने बालिग होने पर उसे शादी का आश्वासन दिया था। पीड़िता के अनुसार, बालिग होने पर उसे मारपीट कर घर से भगा दिया।

साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीओ बीएस धौनी ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें