घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस के छापे में धरे गए तीन
एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और ट्रांजिंट कैंप पुलिस ने आवास विकास क्षेत्र में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो गरीब महिलाओं को पैसे का लालच देकर देह...
एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और ट्रांजिंट कैंप पुलिस ने आवास विकास क्षेत्र में एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट के अवैध धंधे का भड़ाफोड़ किया है। टीम ने मौके से इस सेक्स रैकेट के संचालन के आरोप में एक पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह लोग पैसे का लालच देकर गरीब महिलाओं को देह व्यापार के अवैध धंधे में जबरन लगाते थे। पुलिस ने पीड़िताओं की काउंसिलिंग के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम को एएचटीयू यूनिट प्रभारी जीतो कांबोज को आवास विकास जगतपुर में एक मकान में सेक्स रैकेट होने की सूचना मिली है। मुखबिर ने सूचना दी कि इसका संचालन बिलासपुर निवासी गीता, दिनेशपुर निवासी दीप्ति और कौशल्या फेस दो निवासी नीरज कुमार कर रहे हैं।
इस पर एएचटीयू की टीम ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस के साथ मिलकर मौके पर दबिश दी तो वहां कुछ गरीब महिलाएं मौजूद थीं और कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं। पूछताछ के बाद पुलिस ने सैक्स रैकेट संचालन के आरोप में दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गरीब और असहाय महिलाओं को पैसों का लालच देकर वह अनैतिक कार्य के लिए राजी करते थे। ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया। जबकि वहां मौजूद कुछ महिलाओं की काउंसिलिंग कर उन्हें घर भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।