अवैध शराब भट्टियों का भंडाफोड़, कच्ची शराब बरामद
पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर तीन सौ ली. कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने मौके से एक आ
किच्छा। पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर तीन सौ लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि लालपुर में आम के बाग के पास गेहूं के खेतों के बराबर में अवैध शराब की भट्टियां चल रही हैं। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा आरोपी नाले को फांदकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से तीन सौ ली. कच्ची शराब, दो भट्टियां, चार ड्रम, चार मिट्टी की हांड़ियां, चार रबर पाइप, और एल्यूमिनियम के पतीले बरामद किए। दोनों भट्टियों पर ड्रम लगाए गए थे, जिनमें मिट्टी की हांड़ियों और पाइपों के माध्यम से कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। आरोपी ने अपना नाम कमलजीत सिंह निवासी लालपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।